उत्तर प्रदेश : जमीन के लालच में पिता की हत्या,आरोपी बेटा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में एक शराबी ने अपने ही पिता की हत्या

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के तितावी क्षेत्र में एक शराबी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तितावी इलाके में खेडी दूधाधारी के जंगल में नलकूप पर अनिल का शव मिला।
पुलिस ने शक के आधार पर उसके शराबी पुत्र गुड्डू को हिरासत में लेकर जब कडाई से पूछताछ की तो उसने पिता की हत्या को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि अनिल के नाम दस बीघा जमीन थी और वह जमीन उसने गांव के बब्बल बाल्भीकि को ठेके पर दे रखी थी ।
अनिल अपने घर पर न रहकर बब्बल के घर पर ही रहा करता था और अपने पुत्र गुड्डू को जमीन की आमदनी का पैसा नहीं देता था ।
पुलिस ने कहा कि गुड्डू मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था। उन्होंने बताया कि पिता पुत्र दोनों ही नशे के आदी थे।
यादव ने कहा कि मंगलवार देर शाम अनिल शराब पीकर हरपाल प्रमुख के नलकूप के निकट लेटा हुआ था। उसी समय गुड्डू ने उसके सिर पर डंडे से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने हत्यारोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया। अदालत में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।


