उत्तर प्रदेश : महोबा में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में सरकारी मशीनरी के रवैये से आहत एक किसान ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में सरकारी मशीनरी के रवैये से आहत एक किसान ने आज फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने कहा कि गंज गांव निवासी किसान विशाल सिंह का शव उनके कमरे में फंदे पर लटका मिला।
परिजनों ने कहा कि उनकी 15 बीघा कृषि भूमि कबरई बांध के उच्चीकरण के चलते डूब क्षेत्र में आ जाने के कारण सिंचाई विभाग ने अधिग्रहीत कर ली गई थी। तीन माह पूर्व जमीन का बैनामा भी अधिकारियों द्वारा करा लिया गया था, लेकिन उसे मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया।
परिजनों का आरोप है मुआवजे के लिए विशाल सिंह ने इस बावत लगातार चक्कर लगाये लेकिन उसे पैसा नहीं मिला। आरोप है कि विभागीय सींचपाल ने मुआवजे की रकम दिलाने के बदले किसान से पचास हजार रुपये घूस की मांग की जा रही थी।
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक परिजनों ने कहा कि खेती की जमीन हाथ से निकल जाने और मुआवजा हासिल करने में आ रही परेशानियों से परेशान विशाल सिंह दोपहर आराम करने की बात कह कर अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


