उत्तर प्रदेश: नि:शक्त पुत्री के इलाज से छुटकारा पाने के लिये फोन पर ही पत्नी को दिया तलाक
उत्तर प्रदेश में गोण्डा के वजीरगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नि:शक्त पुत्री के इलाज से छुटकारा पाने के लिये मुम्बई से फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा के वजीरगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा अपनी नि:शक्त पुत्री के इलाज से छुटकारा पाने के लिये मुम्बई से फोन पर ही पत्नी को तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ,वजीरगंज क्षेत्र के बल्हाराई गांव निवासी अब्दुल सत्तार ने 17 साल पहले अपनी पुत्री शकीना बानो का निकाह चडौवा गांव निवासी मुबारक अली से किया था। वर्तमान में मुबारक मुम्बई में रह रहा है।
शकीना अपनी एक नि:शक्त 14 वर्षीय बीमार बेटी करिश्मा केे साथ ससुराल में थी। करिश्मा के इलाज के लिये शकीना ने अपने पति से खर्चा माँगा तो खुद को असमर्थ बताकर पति मुबारक ने पत्नी और पुत्री से छुटकारा पाने के लिये फोन पर ही 14 नवम्बर को मुम्बई से तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल दिया था।
इस सिलसिले में शकीना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी।


