उत्तर प्रदेश ने गोवा को रौंदा
उत्तर प्रदेश की टीम की अगली अग्नि परीक्षा 12 नवंबर को भुवनेश्वर में ओड़िशा के खिलाफ होगी

कानपुर। उत्तर प्रदेश ने मेहमान गोवा को आज पारी और 247 रनों से रौंदकर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबलों में अपने सुहाने सफर की शुरुआत की। उत्तर प्रदेश को इस जीत से बोनस के साथ कुल 7 अंक मिले।
ग्रीनपार्क मैदान पर गोवा के पहली पारी के 152 रन के जवाब में मेजबान टीम ने पहली पारी में चार विकेट पर 564 रन बना कर पारी घोषित की और 412 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की।
जवाब में मेहमान टीम ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश के आक्रमण के आगे घुटने टेक दिए और पूरी टीम 77.1 ओवरों में 165 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी।
गोवा ने अपने कल के स्कोर 8 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू किया। एक छोर पर दर्शन मिसल (51) ने तूफानी अंदाज में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन मध्यम तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने फेलिक्स (1) और दास(1) को चलता कर जीत की औपचारिकता को पूरा किया।
यूपी के सौरभ कुमार को चार विकेट मिले जबकि अंकित राजपूत ने 23 रन पर पांच विकेट झटके।


