यूपी के सीएम दो दिवसीय चुनाव प्रचार के लिए त्रिपुरा रवाना
उत्तर प्रदेेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय चुनाव प्रसार के लिए आज त्रिपुरा गए है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय चुनाव प्रसार के लिए आज त्रिपुरा
गए है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी आज सुबह ही अगरतला के लिए रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री वहां दो दिन तक चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे तथा रोड़ शो में भाग लेकर प्रचार करेंगे।
Tripura: UP Chief Minister Yogi Adityanath conducts roadshow in Dharmnagar. pic.twitter.com/LOYzbnnoTm
— ANI (@ANI) February 12, 2018
सूत्रों ने बताया कि पहले योगी का कल 13 फरवरी को एक दिन ही चुनाव प्रसार करने का कार्यक्रम था लेकिन अब वह दो दिन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिपुरा में गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद अपना चुनाव प्रचार का कार्यक्रम शुरू करेंगे। इसके बाद श्री योगी अगरतला के युवराजनगर में रोड़ शो करेंगे और वहां आज ही तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे। शाम को मज्लिसपुर मंदिर में पुजा अर्चना कर रथ यात्रा में शिरकत करेंगे1
सूत्रों ने बताया कि अगरतला मेंं रात्रि विश्राम करने के बाद कल उदयपुर के मटरबेरी मंदिर में पूजा अर्चना कर चुनाव प्रसार शुरू करेंगे। श्री योगी यहां भी तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे और इसके बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।


