उत्तर प्रदेश : सास की हत्या के आरोप में बहू प्रेमी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में रामपुर के स्वार क्षेत्र में सास की हत्या के आरोप में बहू और उसके प्रेमी इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है

रामपुर । उत्तर प्रदेश में रामपुर के स्वार क्षेत्र में सास की हत्या के आरोप में बहू और उसके प्रेमी इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार नानकार रानी गांव में शादीशुदा महिला के अवैध संबंध सैदु के मजरा की मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली से चल रहा था।
65 वर्षीय सास बानो ने अपनी बहू को उसके प्रेमी मोहम्मद अली के साथ आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। बात खुलने के भय से बहू ने कल रात सो रही सास की बड़ी ही बेहरमी से ईंट से हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि बहू ने सास के छत की सीढ़ियों से फिसल कर गिरने की बात कहते हुए चीखना- चिल्लाना शुरू कर दिया। अंतिम संस्कार में आये मृतका का भांजा उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस कर्मी है। उसने घर मे छानबीन शुरू कर दी जिसमे आरोपी प्रेमी की घटना स्थल पर चप्पल मिली।
जब घर वालो से पूछा गया कि यह चप्पल किस की है तब पता चला कि चप्पल मस्जिद के इमाम साहब की है।
सख्ती से पूछताछ करने पर बहू ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया। हत्यारोपी महिला का पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था।
मृतका के बेटे की ओर से कोतवाली में मस्जिद के इमाम मोहम्मद अली और बहू के खिलाफ तहरीर दी गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मजिस्ट्रेट की अनुमति मिलने के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराकर अागे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


