उत्तर प्रदेश : हत्यारोपी पति और देवर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की महेशगंज पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में उसके पति और देवर को गिरफ्तार कर किया

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले की महेशगंज पुलिस ने महिला की हत्या के मामले में उसके पति और देवर को गिरफ्तार कर किया।
पुलिस ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महेशगंज इलाके के चेतरा गांव में 30 जून की रात 30 वर्षीय श्रीमती सुमन की गला रेतकर हत्या की गई थी। इस घटना में सुमन की मां शांति देवी ने दामाद हरिशंकर मिश्र के अलावा उसके भाई पप्पू ,मां और पिता के खिलाफ बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।
उन्होंने कहा कि बीते 30 जून की रात सुमन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। सुमन के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया गया था कि रात दस बजे वह शौच के लिए घर से गई थी और उसी समय अज्ञात लोगों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी ।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद सुमन का पति हरिशंकर और देवर मौके से भाग गये थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सुमन की हत्या उसके पति और देवर ने लाठी से पीट-पीटकर कर दी थी।
वह उसे चरित्र पर संदेह करता था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी बरामद कर ली। दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।


