अपर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट मिला
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अप्रर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट मिला हैं इस बात की घोषणा सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम ने की।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अप्रर्णा यादव को लखनऊ कैंट से टिकट मिला हैं इस बात की घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश चंद्र उत्तम और मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने की और इसी के साथ ही कन्नौज के छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया गया है।
अपर्णा का मुकाबला अब रीता बहुगुणा से होगा क्योकि बीजेपी ने भी लखनऊ कैंट से रीता बहुगुणा को मैदान में उतारा हैं । रीता बहुगुणा ने कुछ वक्त पहले ही बीजेपी का दामन थामा था। वह पिछला चुनाव भी लखनऊ कैंट से जीती थीं। इस सीट पर रीता जोशी की काफी अच्छी पकड़ है।
समाजवादी पार्टी इस सीट पर चुनाव लड़ती आई है लेकिन उन्हें कभी जीत हासिल नहीं हुई। ऐसे में अपर्णा के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती है। अपर्णा यादव पहले सोशल वर्कर रह चुकी हैं। उन्होंने लड़कियों और महिलाओं के मुद्दे को उठाकर लड़ाइयां लड़ीं। वहीं एसपी की तीसरी लिस्ट की बात करें तो इसके अलावा अखिलेश कैबिनेट में मंत्री अभिषेक मिश्रा को लखनऊ उत्तरी से टिकट दिया गया है। अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री और मुलायम की नजदीकी शादाब फातिमा और बाहुबली विजय मिश्रा का टिकट काट दिया है।


