उत्तर प्रदेश :मुगलसराय स्टेशन पर 36 किलो गांजा बरामद ,एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश मेें चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने 36 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

चन्दौली। उत्तर प्रदेश मेें चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने 36 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।
रेलवे पुलिस के अनुसार आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इन दिनों रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों में सघन चेकिंग की जा रही है और शनिवार रात्रि को मुगलसराय स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 एवं 8 के पश्चिमी छोर पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जीआरपी जवानों को अपनी और आता देख आरोपी भागने लगा तो उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
सूत्रों ने बताया कि उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 36 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत करीब चार लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी युवक आकाश मौर्य संतकबीरनगर के खलीलाबाद क्षेत्र के मडिया गांव का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी बिहार एवं अन्य राज्य से सस्ते दामो पर गांजा खरीदकर दिल्ली,राजस्थान, हरियाणा एवं अन्य राज्यों में ऊंचे दामो पर बेचने का काम करता है।


