उत्तर प्रदेश: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के किदवईनगर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया

कानपुर । उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के किदवईनगर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया । मुठभेड़ में बदमाश के अलावा एक सिपाही भी घायल हुआ हैं।
पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) रवीना त्यागी ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिलने पर पुलिस ने किदवईनगर इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों बरगदिया तिराहे के पास घेरा लिया। खुद को घिरा देखकर पीछे बैठे बदमाश ने पुलिस पर गोली चली दी और भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जिससे में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभा उठाकर भाग गया।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश का नाम सिराज है जबकि भागने वाले बदमाश का नासिर है। मुठभेड़ में कांस्टेबल राष्ट्रपाल को भी गोली लगने से घायल हुआ है। दोनों घायलों को काशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। पकड़े गये बदमाश के पास से हथियार बरामद किए गये हैं । इसके खिलाफ लूट आदि के दो मामले दर्ज हैं । पुलिस को काफी समय से इसकी तलाश थी । इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है।


