नई तकनीक अपनाकर प्रदेश में रेशम उत्पादन किया जाए: पचौरी
सत्यदेव पचौरी ने कहा कि नई तकनीक अपनाकर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रेशम उत्पादन किया जाए तथा अन्य रेश्म उत्पादन करने वाले राज्यों से सीख लेकर इसका उत्पादन बढ़ाया जाये।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के रेशम उद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि नई तकनीक अपनाकर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रेशम उत्पादन किया जाए तथा अन्य रेश्म उत्पादन करने वाले राज्यों से सीख लेकर इसका उत्पादन बढ़ाया जाये।
पचौरी ने कल शाम यहां समीक्षा बैठक में अधिकारियों को प्रदेश की मांग के अनुरूप रेशम उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीकियों को अपनाने की हिदायत देते हुए कहा कि ज्यादा रेशम उत्पादन करने वाले राज्यों से सीख लेकर प्रदेश में रेशम का उत्पादन बढ़ाया जाये।
उन्होंने रेशम विकास योजना एवं रेशम अनुसंधान योजना में अपेक्षित प्रगति न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वांछित परिणाम हासिल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की धीमी प्रगति पर गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समय से हासिल करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में योजनाओं के तहत जारी धनराशि का समय से सदुपयोग किया जाए ताकि धनराशि लैप्स नहीं हो सके।ऐसा नहीं करने वाला अधिकारी इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार होगा।
पचौरी ने कहा कि विभाग के अधीन फार्मों का डेटाबेस तैयार किया जाये। इसके साथ ही नई प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाये, जिससे रेशम उत्पादन में वृद्धि हो। इसके अलावा रेशम उत्पादन में लगे किसानों से भी बात की जाए और उनकी व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करते हुए उनके अनुभवों को साझा किया जाये।


