Top
Begin typing your search above and press return to search.

बेकार वस्तुओं से छात्रों ने बनाई उपयोगी सामान

बेकार पड़ी वस्तुओं से भी उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती है, जिसको करके मैनेजमेंट के छात्रों ने दिखाया है

बेकार वस्तुओं से छात्रों  ने बनाई उपयोगी सामान
X

ग्रेटर नोएडा। बेकार पड़ी वस्तुओं से भी उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती है, जिसको करके मैनेजमेंट के छात्रों ने दिखाया है। आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में जेस्टज एण्डो जील का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 250 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। भाग लेने वाले कॉलेजों मे मुख्य रूप से गलगोटिया यूनिवर्सिटी, मंगलमय, एफएमजी, आईआईएलएम आदि प्रमुख रहे। जस्टएण्डट जील में मुख्य रूप से बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, बिजनस क्विज, बॉडी पेंटिंग व कोलाज मेकिंग का आयोजन किया गया।

अगर हम अपने आस-पास नजर दौड़ाने पर तो अनेक वस्तुएं बेकार नजर आती हैं लेकिन अपनी रचनात्मकता से उन बेकार चीजों से ऐसी उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं कि देखने वाले को अचंभित कर दे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने दिखाया कि अगर आप में रचनात्मक सोच है तो कोई भी चीज बेकार नहीं होती। बिजनस क्विज में विभिन्न टीमे बनाकर उनसे व्यवसाय से संबंधित सवालों के जबाब पूछे गए।

बॉडी पेंटिंग में छात्र-छात्राओं ने बॉडी को कैनवास के रूप में इस्तेमाल करते हुए उस पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी छात्र व छात्राओं को आईआईएमटी समूह के एमडी मयंक अग्रवाल, निदेशक डॉ. राहुल गोयल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में नायाब, पल्लवी, प्रगती व पूजा विजयी रही। बॉडी पेंटिंग प्रतियोगिता सुखचैन व आराधना ने जीता।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it