मोबाइल का सही उपयोग करें : उपाध्याय
सांस्कृतिक भवन में संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया

राजिम। सांस्कृतिक भवन में संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि क्षेत्रिय विधायक संतोष उपाध्याय मौजूद थे। इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने कहा कि इन सुविधाओं का सही तरीके से इस्तेमाल करें और जो उपयोगी हैं, उन्हें सुरक्षित करें और अनुपयोगी को डिलीट कर दें। विधायक श्री उपाध्याय ने सुशीला निषाद से जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मोबाइल पर बात कराया। मंत्री से बात करने के बाद सुशीला गदगद हो गई। उन्होंने मोबाईल मिलने पर सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच से ही विधायक ने कलेक्टर गरियाबंद श्याम धावड़े से हितग्राही दुलारी बाई यादव की बात कराई। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू ने मोबाईल फोन मिलने पर महिलाओं को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दिया।
समारोह में जिले के अपर कलेक्टर केके बेहार, एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार ओ.पी.वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर, उपाध्यक्ष शत्रुघन धीवर, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सोनकर, राजिम मंडल अध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, धु्रव शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल, आशीष शिन्दे, संजीव चंद्राकर, शरद पारकर, भारत यादव, पूरण यादव, सुश्री छाया राही, पूर्णिमा चंद्राकर, पुष्पा गोस्वामी, अंजू नायक, पार्षद मनोज देवांगन, अशोक यादव, सहित बड़ी संख्या में महिला वर्ग मौजूद रही।
कार्यक्रम में जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नगर पंचायत के अध्यक्ष पवन सोनकर ने स्मार्ट फोन के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व विधायक श्री उपाध्याय की तारीफ की और कहा कि राजिम में तीन हजार परिवार हैं, जिसमें से 2007-08 के सर्वे के मुताबिक 15 सौ परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं।
राजिम नगरपंचायत वार्ड क्रमांक 1 गांधीनगर की 45 वर्षीय सरस्वती साहनी राजिम में शवों के पोस्टमार्टम जैसे कार्य में बतौर एक कर्मचारी सहयोग करती है, वे बताती है कि पिछले 3 वर्षों से वे लगातार पोस्टमार्टम के दौरान सेवा देने के लिए हमेशा समय पर मौजूद रहती है।


