कम से कम 50 प्रतिशत ईवीएम के साथ हो वीवीपैट का इस्तेमाल : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है और यह देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 50 प्रतिशत ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि इलेक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर गंभीर संदेह पैदा हो गया है और यह देखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम 50 प्रतिशत ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
एक साईबर विशेषज्ञ द्वारा लंदन में ईवीएम हैक किये जाने दावे के बाद कांग्रेस प्रवक्ता मनु अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक दलों ने ईवीएम पर गंभीर सवाल उठायें हैं और इनका निराकरण जरुरी है। उन्होेंने कहा कि हालांकि चुनाव आयोग ने एक- दो प्रतिशत ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन लगाने की बात कही है लेकिन इससे कुछ नहीं होगा। अगले आम चुनाव के लिये कम समय रह गया है इसलिये चुनाव आयोग को कम से कम 50 प्रतिशत ईवीएम के साथ तो वीवीपैट स्तेमाल करना चाहिए। वीवीपैट माध्यम से निकलने वाली पर्ची पर मतदाता यह देख सकता है कि उसने ईवीएम पर जिस उम्मीदवार के नाम पर बटन दबाया है, उसका वोट उसी को गया है।
श्री सिंघवी ने कहा कि मतदान को वापस बैलेट पेपर पर जाना चाहिए लेकिन यह संभव नहीं है। इसलिये ईवीएम में सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किये जाने चाहिए।


