हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पंडरिया के कार्य क्षेत्र में देखा जाये तो लगभग दोयम दर्जे का इंजीनियर घर बैठे मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं ....

पंडरिया। अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पंडरिया के कार्य क्षेत्र में देखा जाये तो लगभग दोयम दर्जे का इंजीनियर घर बैठे मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं और न अधिकारी सत्यापन करने के लिए कार्यस्थल पहुंचते ऐसे में कार्य में गुणवत्ता कैसे आएगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा पंडरिया हाईस्कूल परिसर में लगभग 84 लाख रुपये की लागत से हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी कार्य अवधि पूर्ण करने की तिथि 10 माह की है। उक्त निर्माणाधीन भवन मे ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन व घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा है। वहीं विभाग के मानिटरिंग पर भी सवालिया निशान लग रहे है।
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पंडरिया से कार्यस्थल की दूरी महज तीन सौ मीटर की है बावजूद इसके यहां कार्यालय में बैठे अधिकारी व सब इंजीनियर घटिया निर्माण कार्य को देखकर भी अंजान बने हुए है।
इस संबंध मे हमारे संवाददाता ने अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग पंडरिया से पूछा तो उन्होने बताया कि ठेकेदार को अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के लिए नोटिस कार्यालय से जारी कर दिया गया हैं।
इसी तरह उक्त निमार्णाधीन भवन मे फिलिंग कार्य मे रेत व बजरी का उपयोग किया जाना है किंतु ठेकेदार द्वारा मिट्टी से फिलिंग कर दिया गया है जो जॉच का विषय हैं।


