Top
Begin typing your search above and press return to search.

'चहरे पर मास्क का करें प्रयोग'

 राजधानी में प्रदूषण स्तर के दोबारा बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने अपील की है कि लोग पैदल चलें अथवा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें

चहरे पर मास्क का करें प्रयोग
X

नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण स्तर के दोबारा बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने अपील की है कि लोग पैदल चलें अथवा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, पत्तियों को न जलाएं, सुबह बाहर न निकलें और देर शाम को भी सैर न करें। जिन स्थानों पर प्रदूषण स्तर अधिक है वहां से बचें साथ स्कूलों में भी बच्चों को आउटडोर गतिविधियों न करवाएं।

छोटे बच्चों, बुजुर्गों, बीमार, गर्भवती महिलाओं, अस्थमा रोगियों के साथ सांस रोगियों को लेकर विशेष सावधानी बरतें व मास्क का प्रयोग करें। दिल्ली सरकार द्वारा जारी बयान में कहा कि यदि नाक, गले में जलन हो तो तुरंत भांप लें व नमक के गुनगुने पानी से गरारे करें व गर्म पानी पिएं इससे सेहत में सुधार होगा।

यदि सांस लेने में परेशानी हो तो तुरंत किसी आसपास के अस्पताल में संपर्क करें। दरअसल राजधानी में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से खतरनाक होने लगा है और इसे देखते हुए सरकार ने मानवीय कारणों से प्रदूषण को रोकने के लिए कहा है कि सुबह धुंध है और पीएम, एसपीएम की मात्रा अधिक है। चूंकि वाहनों, लकड़ी को जलाने फसलों की पराली के जलाने, कोल, कोबर, उपले जलाने से भी प्रदूषण बढ़ रहा है। पंजाब, यूपी और हरियाणा में पराली जलाने से भी दिल्ली में प्रदूषण देखा गया है।

दूसरी ओर कनाट प्लेस में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री विजय गोयल ने प्रदूषण के खिलाफ एक हस्ताक्षर वाल के माध्यम से जनअभियान शुरू करते हुए कहा किप्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदूषण नियंत्रण में विफल रही है और इसीलिए जनता को राइट टू ब्रीद से जागरूक कर प्रदूषण नियंत्रण पर जोर देंगे।

कार्यक्रम में मौजूद दिल्ली भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि आम आदमी पार्टी घोटालों, भ्रष्टïाचार का पर्याय बन गई है जनता परेशान है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it