फीस लेने के लिए बच्चों का इस्तेमाल बिल्कुल गलत: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित स्कूल में फीस का भुगतान नहीं करने वाले बच्चों को भीषण गर्मी में बेसमेंट में रखने की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी

नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान स्थित स्कूल में फीस का भुगतान नहीं करने वाले बच्चों को भीषण गर्मी में बेसमेंट में रखने की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
राबिया स्कूल में पहुँचे CM ने स्कूल की प्रिन्सिपल को मौक़े पर तलब किया।
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018
“फ़ीस लेने के लिए बच्चों का इस्तेमाल बिलकुल ग़लत है। पुलिस के अलावा हमारी भी जाँच चल रही है, दोषियों को सख़्त सज़ा मिलेगी। शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है,भविष्य में ऐसी ग़लती ना हो”: @ArvindKejriwal pic.twitter.com/dYRvLgW2Ap
उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ आज स्कूल का मुआयना कर घटना की जानकारी लेने पहुंचे केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, “जिन बच्चों को बेसमेंट में रखा गया था, मैंने उन सभी बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की है। भविष्य में ऐसा कोई हादसा नहीं हो इसके लिए स्कूल की प्रधानाचार्य को सख्त हिदायत दी गई है।”
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal और शिक्षा मंत्री @msisodia बच्चों के अभिभावकों से बात करते हुए 👇 pic.twitter.com/folacO979Z
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018
स्कूल के बच्चों से बात करते हुए मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal pic.twitter.com/9bD79olfXJ
— AAP (@AamAadmiParty) July 12, 2018
केजरीवाल ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु की जा चुकी है। सरकार भी इस मामले की जांच करवायेगी और जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस दोनों ही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और भविष्य में ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि फीस लेने के लिए बच्चों का इस्तेमाल बिल्कुल गलत है । पुलिस के अलावा सरकार भी जांच करवा रही है। शिक्षा दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है और भविष्य में ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी साथ थे।
गौरतलब है कि स्कूल की फीस नहीं भर पाने वाले कई बच्चों को सोमवार को गर्मी में विद्यालय के बेसमेंट में कथित रुप से कई घंटों तक रखा गया।


