शिवराज के स्वागत में बच्चों का उपयोग : कांग्रेस
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को धार्मिक स्थल मैहर से हुई। इस दौरान भीड़ के तौर पर स्कूली बच्चों को जमा करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत बुधवार को धार्मिक स्थल मैहर से हुई। इस दौरान भीड़ के तौर पर स्कूली बच्चों को जमा करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन-आशीर्वाद यात्रा में भीड़ नहीं आ रही है तो स्कूल छुट्टी करवाकर बच्चों का इस्तेमाल कर भीड़ बढ़ाने की शर्मनाक कोशिशें शुरू हो गई हैं।
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जन-आशीर्वाद यात्रा का पहला दिन मां शारदा की नगरी में रहा। भीड़ जुटाने के लिए 500 गाड़ियों का इंतजाम सरकारी स्तर पर किया गया, उसके बाद भी शिवराज सरकार का जोर सिर्फ बच्चों पर ही चला। स्कूल संचालकों के ऊपर दबाव डालकर और स्काउट गाइड के जरिए, जहां सड़कों पर बच्चों को मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़ा किया गया वहीं सभा स्थल को भी स्कूली बच्चों से भरा गया।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के भाषण में उसकी बौखलाहट भी दिखलाई दी। उनका भाषण उपलब्धियों पर कम व्यक्तिगत आक्षेप पर ज्यादा रहा।
सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह बर्ताव बतला रहा है कि अब उनके नीचे की जमीन खिसक रही है। जब उनके बहकावे में जनता नहीं आई तो वे अपने असली चरित्र के साथ जनता के सामने आ गए जिसके लिए भाजपा जानी जाती है, वह है चरित्रहीन राजनीति करने का।


