देश के विकास में हो ज्योतिष का उपयोग : जयभान
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि देश के बड़े-बड़े ज्योतिषाचार्यों को देश के विकास में ज्योतिष विद्या का उपयोग करना चाहिए

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि देश के बड़े-बड़े ज्योतिषाचार्यों को देश के विकास में ज्योतिष विद्या का उपयोग करना चाहिए।
श्री पवैया ने आज यहां जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में मार्डन एस्ट्रो रिसर्च सोसायटी ग्वालियर और जीवाजी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिर्विद सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्योतिषशास्त्र से आज की पीढ़ी को अवगत कराने के लिए सभी विश्वविद्यालयों में इसका अध्ययन कराया जाना चाहिए। मध्यप्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को इसकी शिक्षा प्राप्त हो, इसके लिए सरकार कार्य करेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने की, जबकि विशेष अतिथि बीएसएफ टेकनपुर के डीआईजी कैलाश चन्द जाट थे।


