मताधिकार का इस्तेमाल लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें: मोदी
धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मतदाता दिवस’ के अवसर पर आज समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लाेकतंत्र की मजबूती के लिए उनसे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया ।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मतदाता दिवस’ के अवसर पर आज समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लाेकतंत्र की मजबूती के लिए उनसे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का आह्वान किया ।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मताधिकार के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने एक संदेश में कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह मतदाता के रूप में खुद को पंजीकृत कराए और अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद करे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा ‘‘ मतदाता दिवस की सभी को शुभकमानाएं। आज ही के दिन स्थापित हुए चुनाव आयोग को भी शुभकामनाएं। मैं सभी पंजीकृत मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि वह हमारे लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराएं क्योंकि मतदान के अधिकार की ताकत बहुत बड़ी हैं।’’
भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी इसलिए इसी दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया है। इस दिन उन युवाओं के लिए मतदाना जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाते हैं, जिन्हें इसी वर्ष वोट देने का अधिकार मिला है।


