डेंगू व मलेरिया से बचने लिए बरतें सावधानी
बरसात शुरु होने के साथ मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां भी बढ़ जाती हैं.....

ग्रेटर नोएडा। बरसात शुरु होने के साथ मच्छरों के प्रकोप से बीमारियां भी बढ़ जाती हैं, मच्छरों से बचने के लिए सभी को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला मलेरिया विभाग ने गौतमबुद्धगर ने मच्छरों से बचने के लिए सर्कुलर जारी कर सावधानी बरतने की अपील की है।
मलेरिया फैलाने वाला मच्छर एना लीज रुके हुए साफ पानी में प्रजनन करता है, मच्छर के प्रजजन को रोकने के लिए आवश्यक है कि घरों के आसपास के गड्ढे भर दिए जाएं या कीटनाशक का छिड़काव कर दिया जाए, कूलर अथवा पानी की टंकी को सप्ताह में एक बार सूखाकर पुन: प्रयोग किया जाए। डेंगू फैलाने वाला मच्छर एडीज एजिप्टाई रुके हुए बहुत साफ पानी में प्रजनन करता है, इसके प्रजनन स्थान में कूलर की टंकी, पानी की टंकी के अलावा सजावटी पौधों के बर्तन, सजावटी फुहारे शामिल हैं।
मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए कूलर एवं टंकी को सप्ताह में एक बार सुखाकर प्रयोग करें। कूलर को रखने से पहले कूलर में लगी घास को निकाल कर फेंक दें। मच्छर जनित रोगों से बचने के लिए घरेलू उपाय के रुप में लेमन ग्रास को घर में अथवा घर के बगीचे में लगाने से यह यह घास मच्छर विकर्षक की तरह काम करती है।
इसके अलावा सप्ताह में एक दिन प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाया जाय तथा इस दिन सभी कूलर टंकी व अन्य जल एकत्र करने के बर्तनों को सुखाकर प्रयोग करें।


