यूक्रेन को रक्षा सहायता उपलब्ध कराएगा अमेरिका
अमेरिका यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में रूसी समर्थक अलगाववादियों से निपटने के लिए यूक्रेनी सेना को रक्षा सहायता उपलब्ध कराएगा

वाशिंगटन। अमेरिका यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में रूसी समर्थक अलगाववादियों से निपटने के लिए यूक्रेनी सेना को रक्षा सहायता उपलब्ध कराएगा। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों को कमजोर करने के लिए इस तरह की सहायता दी जानी आवश्यक है और यह सुरक्षात्मक सहायता होगी। यह निर्णय यूक्रेन को अपनी क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए लिया गया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीे किया गया है कि यह सहायता किस प्रकार से उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले एबीसी न्यूज ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप यूक्रेन को एंटी टैंक मिसाइल बेचने को मंजूरी दे सकते है और इसके लिए कांग्र्रेस की मंजूरी लेनी होगी।
दरअसल पूर्वी यूक्रेन में रूसी समर्थक अलगाववादियों और यूक्रेनी सेना के बीच लडाई चलती रहती है और पिछले तीन वर्षों में सरकारी सेनाओं ने दस हजार से अधिक लोगोें की हत्या कर दी है। यूक्रेन का कहना है कि रूस इस क्षेत्र में सैनिक और भारी वाहनाें को भेज रहा है लेकिन रूस इन आरोपों से इनकार करता है।


