कश्मीर पर मध्यस्थता करेगा अमेरिका!
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज वाइट हाउस में अमेरिकी राष्टï्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद में मध्यस्थता की पेशकश कर दी

वॉशिंगटन। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। मुलाकात के बाद ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद में मध्यस्थता की पेशकश कर दी। ट्रंप से सीधे शब्दों में कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर विवाद में मध्यस्थता करने में उन्हें खुश होगी। हालांकि ट्रम्प और इमरान की मुलाकात के संबंध में व्हाइट हाउस ने प्रेस रिलीज जारी की, उसमें कश्मीर का जिक्र ही नहीं।
पत्रकारों के मौजूदगी में इमरान से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने कहा कि दो सप्ताह पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला। मोदी ने भी उनसे कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे पर कई सालों से विवाद चल रहा है। क्या आप इस मामले में मध्यस्तता करेंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मध्यस्थता करने में खुशी होगी। कश्मीर मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी के ट्रंप से मदद मांगने की बात का खुलासा होने के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। कल संसद में विपक्ष टं्रप के दावे को लेकर सरकार को घेरेगा।
ट्रंप का बयान देर रात को आया लेकिन भारत में इसे लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने टिवट करते कहा कि क्या भारत सरकार डॉनल्ड ट्रंप को झूठा कहेगी या फिर उसकी नीति में अघोषित परिवर्तन हो गया है और वह कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के दखल को राजी हो गई है।
ट्रंप को अंदाज नहीं वो क्या बात कर रहे है : थरूर
ट्रंप के बयान पर कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने टि्वट करते हुए कहा कि मुझे वाकई नहीं लगता है कि ट्रम्प को थोड़ा भी अंदाजा है कि वह क्या बात कर रहे हैं? या तो उन्हें किसी ने मामले की जानकारी नहीं दी या वह समझे नहीं कि मोदी क्या कह रहे थे या फिर भारत का तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को लेकर क्या स्टैंड है।


