अमेरिका ओपन : सिमोना हालेप ने जीत का सूखा खत्म किया
मौजूदा विंबलडन चैम्पियन रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में अपनी जीत का सूखा खत्म कर दिया

न्यूयॉर्क । मौजूदा विंबलडन चैम्पियन रोमानिया की महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन में अपनी जीत का सूखा खत्म कर दिया है। हालेप ने लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में एकल वर्ग के पहले दौर के मैच में निकोल गिब्स को 6-3, 3-6, 6-2 से मात दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हालेप ने इससे पहले कभी भी अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में जगह नहीं बनाई थी। उन्हें 2017 में रूस की मारिया शारापोवा और पिछले साल इस्टोनिया की काइया कानेपी ने पहले दौर में हराया था।
चौथी सीड हालेप ने मैच की शुरुआत दमदार की और पहले सेट को आसानी से अपने नाम किया।
दूसरे सेट में हालांकि, गिब्स वापसी करने में कामयाब रहीं और 6-3 से जीत दर्ज करते हुए मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया। हालेप ने तीसरे सेट में कोई बड़ा उलटफेर नहीं होने दिया।
हालेप ने कहा, "अगर मैं स्वस्थ्य हूं तो अपना 100 प्रतिशत दूंगी। मैं नंबर-1 बनना चाहती हूं और मेरे पास अभी भी मौका है इसलिए मैं मेहनत करुं गी। मुझे विश्वास है कि मेरे पास बड़ा मौका है।"
दूसरे दौर में हालेप का सामना गुरुवार को टेलर टाउन्सेंड से होगा ।


