Begin typing your search above and press return to search.
यूएस फेस्ट में गे, लेस्बियन आधारित बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर होगा
जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म

मुंबई। जरीन खान और अंशुमान झा की अगली फिल्म 'हम भी अकेले, तुम भी अकेले', जो एक गे व्यक्ति और लेस्बियन महिला की कहानी पर आधारित बॉलीवुड की मुख्यधारा की फिल्म है, उसका वर्ल्ड प्रीमियर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग मैनहट्टन में 22 नवंबर को फेस्टिवल के फ्राइडे नाइट प्रीमियर पर की जाएगी।
वर्ल्ड प्रीमियर की बात सुनकर जरीन ने कहा कि वह खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हैं।
अभिनेत्री ने कहा, "मैं खुद को दुनिया की सबसे खुशनसीब इंसान मान रही हूं, क्योंकि हमारा प्रीमियर न्यूयॉर्क में होगा। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे आशा कि सभी को यह फिल्म पसंद आएगी और उन्हें इसे देख कर उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया।"
इस फेस्टिवल का आयोजन 20 से 24 नवंबर के बीच होगा।
Next Story


