अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था के परिदृश्य से जुड़े वैश्विक कारकों में अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के निचले स्तर को देखते हुये नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी

वॉशिंगटन । अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था के परिदृश्य से जुड़े वैश्विक कारकों में अनिश्चितता और मुद्रास्फीति के निचले स्तर को देखते हुये नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है।
यह इस साल ब्याज दरों में दूसरी कटौती है। अब नीतिगत ब्याज दरें 1.75 प्रतिशत से दो प्रतिशत के बीच रह गयी हैं। भविष्य में इसमें ब्याज दरों के प्रति रुख को लेकर फेड के अंदर मतभेद बना हुआ है। दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि भविष्य में वह “यथोचित कदम” उठायेगा। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरॉम पॉवेल समेत सात सदस्यों ने दरों में 0.25 प्रतिशत और एक ने 0.50 प्रतिशत की कटौती के पक्ष में मतदान किया जबकि दो सदस्यों ने ब्याज दर स्थिर रखने के पक्ष में अपना मत दिया।
फेड के बयान में कहा गया है कि श्रम बाजार में गतिविधियों में तेजी है और रोजगार वृद्धि की रफ्तार अच्छी है जबकि बेरोजगारी कम हुई है। घरेलू व्यय में भी अच्छी वृद्धि हुर्द है, लेकिन कारोबार, तय निवेश और निर्यात कमजोर पड़ा है। उसने बताया कि आने वाले समय में समिति आर्थिक परिस्थितियों का आँकलन करेगी।


