अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने यमन में युद्ध विराम की अपील की
अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने मंगलवार को एक समारोह के दौरान यमन में युद्ध विराम की अपील की

वाशिंगटन। अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने मंगलवार को एक समारोह के दौरान यमन में युद्ध विराम की अपील की।
रूस की सरकारी संवाद समिति स्पुतनिक इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार मैटिस अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में कहा, ' हमें यहां शांति प्रयास की ओर बढ़ना होगा, और हम नहीं कह सकते कि हम भविष्य में कुछ समय में ऐसा करने जा रहे हैं। हमें अगले 30 दिनों में ऐसा करने की जरूरत है।'
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, यमन के लोग पृथ्वी पर सबसे खराब मानवीय संकट से गुजर रहे हैं। सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन को हथियार और विमान से मध्य हवा में ईंधन की आपूर्ति अमेरिका और पश्चिमी समर्थकों की ओर की गयी।
सऊदी अरब समर्थित हाउती विद्रोही यमन में सरकार के खिलाफ लड़ रहा है।
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि 7600 से अधिक लोग मारे गये जिसमें अधितकर नागरिक शामिल हैं और 42,000 अन्य घायल हो गए।


