पाकिस्तान पहुंचे अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गए

इस्लामाबाद। अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैट्टिस सोमवार को पाकिस्तान पहुंच गए। वह पद्भार ग्रहण करने के बाद पहली बार पाकिस्तान गए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पाकिस्तान पहुंचने पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास ने उनका स्वागत किया।
इस दौरे के दौरान मैट्टिस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बैठकें कर सकते हैं।
मैट्टिस ने कहा था कि इस्लामाबाद में शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी चर्चा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण एशिया नीति पर भी केंद्रित होगी, जिसका ऐलान सितंबर में किया गया था।
इस रणनीति के तहत तालिबान को हराने के लिए पाकिस्तान के सहयोग की मांग की गई है।
US Defense Secretary James Mattis arrives in Islamabad https://t.co/xJQGCs3wbI pic.twitter.com/4k5AnoRUDV
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) December 4, 2017
U.S. defense chief lands in #Pakistan with goal of "some listening" to find common ground in eradicating militant safe havens https://t.co/TDVTBCtYqs pic.twitter.com/nMpSaeUbAT
— Newsweek Pakistan (@NewsweekPak) December 4, 2017
PM, US Sec Defense discuss regional security situation https://t.co/O39rJyk9z9 pic.twitter.com/SaDqTBRf1E
— Radio Pakistan (@RadioPakistan) December 4, 2017


