अमेरिका ने ब्राजील से आने वाले विदेशियों की यात्रा पर लगायी रोक
अमेरिका ने (कोविड-19) के फैलाव के मामले में विश्व में दूसरे प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में उभरे ब्राजील में पिछले 14 दिनों से रहने वाले विदेशी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया

वाशिंगटन । अमेरिका ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के फैलाव के मामले में विश्व में दूसरे प्रमुख हॉटस्पॉट के रूप में उभरे ब्राजील में पिछले 14 दिनों से रहने वाले विदेशी नागरिकों की यात्रा पर सोमवार को प्रतिबंध लगा दिया।
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित देशों में सबसे ऊंचे पायदान पर खड़े अमेरिका के बाद अब ब्राजील दूसरे नंबर पर है। ब्राजील में कोरोना वायरस से अब तक 363211 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 22666 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायलेघ मैकेनैनी ने एक बयान में कहा,“आज की कार्रवाई यह सुनिश्चित करने में मदद करेगी कि ब्राजील में रह रहे विदेशी नागरिक हमारे देश में अतिरिक्त संक्रमण का स्रोत नहीं बनें।”
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में प्रवेश का अनुरोध करने से पहले दो सप्ताह तक ब्राजील में रह चुके गैर अमेरिकी को प्रविष्टि से वंचित कर दिया जाएगा।
अमेरिका में यात्रा प्रवेश पर रोक का यह आदेश 28 मई से स्थानीय समयानुसार 23.59 बजे से लागू होगा।
यह यात्रा प्रतिबंध हालांकि अमेरिकी नागरिकों या पति-पत्नी, माता-पिता, कानूनी अभिभावक या अमेरिकी नागरिक या वैध स्थायी निवासी और 21 वर्ष से कम आयु के भाई-बहनों पर लागू नहीं होगा।
यह घोषणा कोरोना वायरस के फैलाव से निपटने के लिए अमेरिका की ओर से लगाया गया नवीनतम यात्रा प्रतिबंध है।
हाल ही में चीन, ईरान, यूरोपीय शेंगेन क्षेत्र, यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड गणराज्य का दौरा करने वाले विदेशी नागरिकों को पहले से ही अमेरिका में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।
इसके अलावा कनाडा और अमेरिका ने हाल ही में गैर-जरूरी यात्रा के लिए अपनी साझा सीमा को बंद करने पर भी सहमति व्यक्त की है।


