अमेरिका : अटॉर्नी जनरल सीनेट समिति के समक्ष देंगे बयान
अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने पुष्टि की है कि वह रूसी अधिकारियों के साथ अपने संबंधों को लेकर बयान देने के लिए अगले सप्ताह सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष पेश होंगे
वाशिंगटन । अमेरिका के अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स ने पुष्टि की है कि वह रूसी अधिकारियों के साथ अपने संबंधों को लेकर बयान देने के लिए अगले सप्ताह सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के समक्ष पेश होंगे। सेशन्स ने शनिवार को कहा कि वह गुरुवार को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) निदेशक जेम्स कोमे द्वारा समिति के समक्ष दिए गए बयान के जवाब में समिति के समक्ष अपना बयान रखेंगे।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, सेशन्स 13 जून को हाउस और उनके विभाग के बजट की देखरेख करने वाली सीनेट की उपसमितियों के समक्ष बयान देने वाले थे, लेकिन उन्होंने शनिवार को इन समितियों के अध्यक्षों को लिखे पत्रों में कहा कि इसके स्थान पर अब वह इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष बयान देंगे। सेशन्स ने लिखा, "मिस्टर कोमे के हालिया बयान से संबंधित रिपोर्ट्स को देखते हुए जरूरी है कि मुझे इन मामलों को सही मंच पर रखने का मौका मिले।"उन्होंने कहा, "ऐसे मामलों के लिए सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी सबसे उपयुक्त मंच है क्योंकि वह इस मामले की जांच कर रही है और उसके पास इससे जुड़ी प्रासंगिक और गोपनीय जानकारी है।"वॉशिंगटन पोस्ट द्वारा चुनाव अभियान के दौरान सेशन्स की अमेरिका के रूसी राजदूत सर्गई किसलयाक के साथ दो गुप्त बैठकों की खबर जारी किए जाने के बाद सेशन्स ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच से खुद को अलग कर लिया था।
कोमे ने गुरुवार को अपने बयान में कहा था कि सेशन्स के रूस के साथ संबंध हो सकते हैं। कोमे ने बंद सुनवाई में कहा कि जांचकर्ताओं को सेशन्स और किसलयाक के बीच एक तीसरी संभावित बैठक की जानकारी मिली है।लेकिन संघीय जांचकर्ताओं ने इस बैठक की पुष्टि नहीं की और कानून मंत्रालय ने सेशन्य और किसलयाक के बीच बैठक होने की बात से इंकार किया है।


