अमेरिका ने रूस से सुखोई -30 लडाकू विमानों के साैदे पर विचार करने काे कहा
अमेरिका ने म्यांमार को बेचे जाने वाले छह सुखोई -30 लडाकू विमानों के मसले पर रूस से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है

वाशिंगटन। अमेरिका ने म्यांमार को बेचे जाने वाले छह सुखोई -30 लडाकू विमानों के मसले पर रूस से पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।
गाैरतलब है कि इस हफ्ते रूसी संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से कहा था कि म्यांमार को छह सुखोई -30 लडाकू विमान बेचे जाएंगे।
संवाद समिति ने बताया कि म्यांमार रूसी सैन्य हार्डवेयर खरीदने का भी इच्छुक है जो थल सेना और नौसेना के लिए काफी अहम साबित होंगे।
अमेरिका विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नौअर्ट ने कल नियमित प्रेस ब्रीफ्रिंग में कहा“ हमने कुछ परेशान करने वाली मीडिया रिपोर्टों को देखा हैं कि रूस की तरफ म्यांमार की सेना काे सुखोई लडाकू विमानों की आपूर्ति की जाएगी।
ये रिपोर्टें अगर सही हैं तो यह रूस को दूसरी बार याद दिलाया जाता है कि वह ऐसी सेना काे इनकी अापूर्ति न करे जो अक्सर मानवाधिकारों का उल्लंघन करती है।
उनका इशारा म्यांमार में सेना की तरफ से रोहिंग्या मुसलमानों पर किए गए अत्याचारों से है।
नोअर्ट ने कहा कि हम रूस और म्यांमार से आग्रह करते हैं कि वे इस साैदे पर फिर से विचार करे और इस संकट से शांतिपूर्ण तथा स्थायी समाधान के अपने वादे का पूरी तत्परता से पालन करें।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष म्यांमार के उत्तरी राखिने प्रांत में म्यांमारी सेना ने सैनिक ठिकानों पर हमले के बाद रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ जबर्दस्त सैन्य कार्रवाई की थी। इसके बाद करीब सात लाख रोहिंग्या मुसलमान बंगलादेश में चले गए।


