Begin typing your search above and press return to search.
अमेरिकी राजदूत ने रूस की विजय दिवस परेड में लिया हिस्सा
रूस में अमेरिका के राजदूत जॉन सूलीवान ने बुधवार को राजधानी माॅस्को के रेड स्क्वेयर पर आयोजित वार्षिक विजय दिवस परेड में हिस्सा लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया

माॅस्को । रूस में अमेरिका के राजदूत जॉन सूलीवान ने बुधवार को राजधानी माॅस्को के रेड स्क्वेयर पर आयोजित वार्षिक विजय दिवस परेड में हिस्सा लेकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर सोवियत संघ की जीत की याद में प्रत्येक वर्ष इस परेड का आयोजन होता है। इस वर्ष इस परेड की 75वीं वर्षगांठ है। अमेरिकी दूतावास की प्रेस सचिव रेबेका रॉस ने यह जानकारी दी। श्री सूलीवान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के स्थान पर इस परेड में हिस्सा लिया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण इस परेड को नौ मई से 24 जून को कराने की घोषणा की थी। श्री ट्रम्प ने मई में श्री पुतिन से फोन पर बात की थी। गौरतलब है कि इस परेड में विभिन्न देशों की सैन्य टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं।
Next Story


