'उरी' फेम बाल कलाकार रिवा अरोड़ा 'लिटिल प्रिंसेस' में आएंगी नजर
विक्की कौशल अभिनीत 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली बाल अभिनेत्री रिवा अरोड़ा आने वाले समय में अभिनेता-निर्माता पारस सलूजा की फिल्म में नजर आएंगी

मुंबई | विक्की कौशल अभिनीत 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली बाल अभिनेत्री रिवा अरोड़ा आने वाले समय में अभिनेता-निर्माता पारस सलूजा की फिल्म में नजर आएंगी, जिसे अस्थायी तौर पर 'लिटिल प्रिंसेस एंड द मैजिक ऑफ माटूंगा' का नाम दिया गया है। पारस ने कहा, "बच्चों के लिए कुछ करना काफी रोचक होता है। फंतासी ने मुझे हमेशा रोमांचित किया है व मैं पिछले काफी समय से कुछ ऐसा ही बनाना चाहता था और अब इस फिल्म के साथ ऐसा होने जा रहा है। रिवा इस फिल्म में मुख्य किरदार में होंगी। हम इस परियोजना को लेकर बेहद रोमांचित हैं और हमें इसका इंतजार है।"
यह फिल्म एक मैजिकल ड्रामा है और इसकी कहानी बच्चों के एक समूह के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे एसपी मोहित कुमार द्वारा लिखा गया है और इसके निर्देशक भी वही हैं। फाइवलाइट्स एंटरटेनमेंट और स्क्वॉयरलेंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है।
रिवा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' में उनकी बेटी का किरदार निभाने के लिए भी मशहूर हैं।


