ईवीएम की गड़बड़ी पर चुनाव आयोग से जरूरी कदम उठाने का आग्रह: अहमद पटेल
कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से गुजरात में आज पहले चरण का मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में हुई गड़बड़ी के मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है।

गांधीनगऱ। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को निर्वाचन आयोग से गुजरात में आज पहले चरण का मतदान के दौरान इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में हुई गड़बड़ी के मामले में कदम उठाने का आग्रह किया है। राज्य में पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने इस संबंध में तुरंत कदम उठाने का अनुरोध किया है।
पटेल ने ट्वीट किया, "कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी होने की खबरें आई हैं। निर्वाचन आयोग से तुरंत जरूरी कदम उठाने का आग्रह करता हूं।"
There are reports of EVM malfunctioning in several polling stations. Request the Election Commission to take necessary action immediately
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 9, 2017
चुनाव आयोग को सौराष्ट्र और सूरत के कई मतदान केंद्रों के अलावा वलसाड जिले के कोसाम्बा क्षेत्र में ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी होने की कई शिकायतें मिली हैं।
निर्वाचन आयोग को मिली शिकायत में राजकोट पूर्व निर्वाचन क्षेत्र में भी ईवीएम मशीनों के साथ छेड़छाड़ होने की बात कही गई है। पटेल ने भरूच के अंकलेश्वर में वोट डालने के बाद कहा कि उन्होंने बदलाव लाने के लिए वोट डाला है। उन्होंने साथ ही गुजरात के लोगों से भी ऐसा करने का आग्रह किया।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "मैंने आज अपना वोट डाला है। मैंने बदलाव के लिए वोट दिया है। मैं सभी साथी गुजरातियों से बड़ी संख्या में वोट डालने और बदलाव लाने की अपील करता हूं, जिसके लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है।"
I have cast my vote today. I have voted for change. Urge all fellow Gujaratis to turn out in large numbers & bring around the change that the entire nation is waiting for pic.twitter.com/6obnW00czn
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) December 9, 2017
संवाददाताओं से बात करते हुए पटेल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पिछले चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं करने के लिए लताड़ लगाई।
उन्होंने कहा, "समाज के सभी वर्गो के लोग वोट डालने के लिए एकत्र हुए हैं क्योंकि तीन सालों में भाजपा सरकार ने न तो केंद्र में कुछ किया है और न ही गुजरात में पिछले 22 सालों में कुछ किया है।"
गुजरात में पहले चरण का चुनाव शनिवार को हो रहा है। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चलेगी। राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 14 दिसंबर को होगा और 18 दिसंबर को मतगणना होगी।


