नगरीय सुविधाओं को लेकर शहर को बनाया जाएगा स्मार्ट
नगरीय सुविधाओं को किस तरह से बेहतर बनाया जाए

नोएडा। नगरीय सुविधाओं को किस तरह से बेहतर बनाया जाए। इसमें क्या बदलाव किए जाए। स्मार्ट सिटी में कैसे बदला जाए इसके लिए सोमवार को तीनों प्राधिकरण अधिकारियों ने मिलकर एक समिति का गठन किया। समिति द्वारा जनपद के लोगों, आरडब्ल्यूए व सामाजिक संगठनों से नगरीय सुविधाओं को लेकर सुझाव मांगे है।
यह सुझाव उन्हें पांच नवम्बर तक प्राधिकरण में लिखित या मेल करना होंगे। छह नवम्बर को सुझाव देने वाले लोगों के साथ बैठक कर नगरीय सुविधाओं का एक खाका तैयार किया जाएगा।
शहर में फैली गंदगी, जाम नालियां व बुनियादी नगरीय सुविधाओं की कमी थी। इन कमियों को दूर करने के लिए हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा चयनित मंत्रियों की एक समिति ने एक बैठक दिल्ली में की थी। इसी बैठक के बाद सोमवार को ग्रेटर नोएडा में तीनों प्राधिकरण अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नगरीय सुविधाओं को लेकर एक समिति का गठन किया गया। समिति में पांच सदस्य है। जिसमें मेरठ मंडल कमिशनर डॉ. प्रभात कुमार होंगे।
इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके मिश्रा, नोएडा प्राधिकरण सीएलएए जिला अधिकारी बीएन सिंह, गाजियाबाद नगरायुक्त, ग्रेटरनोएडा प्राधिकरण के एसीईओ वीके त्रिपाठी शामिल है। गठित समिति द्वारा लोगों से नगरीय सुविधाओं को लेकर सुझाव मांगे गए है। यह सुझाव कोई भी नगर का वासी दे सकता है। खास बात यह है कि जो भी व्यक्ति सुझाव देगा उसे छह नवम्बर को समिति की बैठक में अपने प्लान के साथ उपस्थित होना होगा। ताकि उसकी योजना पर काम किया जा सके। एसीईओ आरके मिश्रा ने बताया कि सुझावों में नगरीय सुविधा को आधार बनाया गया है।
मसलन लोग सुझाव दे कि नगरीय सुविधाओं को कैसे बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए वित्तीय संसाधन कैसे जुटाए जाए। यदि कोई प्लान या योजना है तो उसे लीगल तौर पर कैसे अपनाया जाए। यहा कौस से सुविधाओं को बढ़ाया जाए यदि उनके पास इससे संबंधित सुझाव है तो वह बताए। कोई भी शहरवासी यह सुझाव तीनों प्राधिकरण में लिखित व मेल के जरिए पांच नवम्बर तक दे सकता है।


