उप्र : फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार
हमलावरों ने घर में घुसकर मचाया उत्पात और तोड़फोड़ कर फायरिंग भी की

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के नवाबाद क्षेत्र में दुर्गा पंडाल में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा में कल देर रात दुर्गा पंडाल में फायरिंग के दो आरोपियों शिवम बुन्देला और उसके साथी अलताफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
बुधवार को गुमनावारा निवासी अजय भार्गव ने नबाबाद पुलिस को तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब दर्जन भर युवकों ने उसके घर पर लगे दुर्गा पंडाल में आकर मारपीट करते हुये हवाई फायरिंग की।
जब वह अपनी जान बचाकर अपने दोस्त के घर में घुस गया तो हमलावर वहां भी घुस आए और तोड़फोड़ कर फायरिंग करने लगे। इस दौरान पीड़ित के मित्र के पिता को भी छर्रे लग गए थे।
मोहल्ले के लोग एकत्र होने के चलते हमलावर दहशत फैलाते हुए भाग निकले थे।
पुलिस ने देर रात संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शिवम बुन्देला और उसके साथी अलताफ को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है लेकिन शिवम यादव सहित चार नामजद समेत आधा दर्जन से अधिक आरोपी अब भी फरार हैं जिनकी तलाश में पुलिस लगी है।


