उप्र : सड़क हादसे में तीन में तीन की मौत
घायलों को गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है, हताहत लोग फैजाबाद के रुदौली के रहने वाले हैं

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सफदरगंज क्षेत्र में हुये एक सड़क हादसे में तीन लोंगों की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने आज बताया कि लखनऊ फैजाबाद राजमार्ग पर दादरा के पास शुक्रवार देर रात यह हादसा उस समय हुआ जब कानपुर से फैजाबाद के रुदौली जा रही कार को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में कार सवार महेश (50), पत्नी आशादेवी (46) और रामसेवक (52) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि मुन्ना (50), उनका 20 वर्षीय पुत्र जीतू और 10 वर्षीय नातिन लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।
घायलों को गंभीर अवस्था में लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। हताहत लोग फैजाबाद के रुदौली के रहने वाले हैं। बताते हैं कि महेश अपने परिवार के साथ कानपुर अपने किसी रिश्तेदार किया गए थे और रात में अपनी गाड़ी से रुदौली लौट रहे थे। ट्रामा सेंटर में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जाती है।


