उप्र : चित्रकूट में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई फांसी
उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार को एक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह जानकारी पुलिस ने आज दी है। पहाड़ी थाने के प्रभारी, दिनेश सिंह ने बताया, "गुरुवार को 10वीं में पढ़ने वाली 16 साल की एक छात्रा ने अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। उसके साथ पिछले साल 15 दिसंबर, 2018 को गांव के एक युवक ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था, जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है।"
उन्होंने बताया, "छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के परिजनों के खिलाफ मामला वापस न लेने पर लड़की को कई बार जिंदा जलाकर मारने की धमकी देने से परेशान होकर आत्महत्या करने की तहरीर दी है। इसपर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।"
पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद छात्रा का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।


