Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेगा एक लाख

 संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में सफल प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है

यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने पर मिलेगा एक लाख
X

कोरबा। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2017 में सफल प्रदेश के अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। विभाग द्वारा यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है।

आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 30 नवंबर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पात्रता एवं शर्तें तथा आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट ट्रायबल डाट सीजी डाट जीओव्ही डाट इन से डाउनलोड किया जा सकता है।

इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आयुक्तए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लाक-डीए भूतल, इंद्रावती भवन, नया रायपुर में अंतिम तिथि के पूर्व जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं।

प्री रणजी के लिए खिलाड़ियों का चयऩ

क्रिकेट की लोकप्रियता चरम पर है जिला क्रिकेट संघ बीसीसीआई के आदेश व सीएससीएस के निर्देश पर प्री रणजी के मैचों के लिए स्थानीय बोईरदादर स्टेडियम में सीनियर टी-20 व वनडे टीम तथा अंडर 23 के लिए ट्रायल लिया गया।

जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रायल के दौरान चयन कर्ता वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, जफर उल्लाह सिद्धिकी, अभिषेक गुप्ता ने खिलाडिय़ों के बल्लेबाजी व गेंदबाजी के प्रदर्शन का आंकलन किया। जिसके आधार पर अंतरिम टीम का चयन किया गया।

टीम में चयनित खिलाड़ी- एसएसपी बीएन मीणा, गगन दीप सिंह, अमित कुंवर, सानू भयानी, तुषार चटर्जी, शोभित तिवारी, संजय सिकदर, सुमित वत्स, सनी सिंह, रियाज अली, अभिषेक सेठी, सूरज अचार्य, सचिन चौहान, राहूल नायक, आयुष छड़ीमली, आकाश राय, करण महेश, अभिजीत पाण्डेय, कौशल बोहिदार, राहूल सिदार, सय्यद दिलसाद, रजत अग्रवाल, विकास द्विवेदी, शाहबाज खान, नवीन्दर सिंह, लखन पुरसवानी, प्रवीण तिर्की, सलमान हुसैन, देवेन्द्र भोजवानी, खिलेश सिदार, दीपक साहू, तुषांक गुप्ता, प्रीतम सिदार व कपील दास शामिल हैं। इनके चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दी हैं।

एक माह का कैंप कल से लाल मैदान में

सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाडिय़ों को लाल मैदान पर मंगलवार से फिटनेश कैंप में बुलाया गया है। जहां पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज बोहिदार व स्वयं रामचंद्र शर्मा व सीनियर खिलाड़ी तथा एसएसपी रायगढ़ भी खिलाडिय़ों को विभिन्न प्रकार के तकनीक व फिटनेश के बारे में जानकारी देंगे। इसी दौरान अभ्यास मैचों का भी आयोजन करवाया जाएगा।

चयनित खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पिछले पांच वर्ष की मार्कशीट, पासपोर्ट साईज की फोटो, पंजीयन फार्म के साथ पैलेस रोड़ स्थित जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में 8 तारीख तक जमा करना अनिवार्य होगा। मूल निवास पिछले 10 वर्ष का न होने पर खेलने की पात्रता नहीं होगी। अथवा सीएससीएस की अनुमति आवश्यक होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it