Begin typing your search above and press return to search.
मानसून सत्र के पहले दिन सीधी पेशाब कांड का हंगामा, कार्यवाही स्थगित
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार को घेरा

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो गया है। सदन में सबसे पहले दिवंगत नेताओं और समाजसेवियों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही बड़ी दुर्घटनाओं का भी जिक्र किया गया। इसके बाद सदन में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस विधायकों ने आदिवासी अत्याचार के मामले पर सीधी, इंदौर, झाबुआ की घटनाओं पर चर्चा कराने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्ष के हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगित भी करना पड़ा. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामा जारी रहा।
पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार को घेरा। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान सीधी कांड का मुद्दा उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा इस घटना ने सभी आहत हुए हैं। पीसीसी चीफ कमलनाथ बोले पूरे आदिवासी आहत हैं, यह मामला तो सामने आ गया लेकिन पूरे प्रदेश में 90 प्रतिशत मामले सामने नहीं आ पाते। यह मैं नहीं, केंद्र सरकार के आँकड़े कह रहे हैं. इस पर सदन में फिर जोरदार हंगामा होता रहा। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा कराने की मांग भी रखी.कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने कहा इस मुद्दे को सर्वदलीय बैठक और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में रखा गया. यह गंभीर विषय है सदन में टाला जा रहा है।
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही दोपहर करीब 12:30 बजे बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गयी. इसके बाद कांग्रेस विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकले. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा हमने अध्यक्ष महोदय से, कार्य मंत्रणा समिति में अनुरोध किया था कि देश का सबसे बड़ा आदिवासी समाज मध्यप्रदेश में है। उन्हें अपमानित किया जा रहा है. लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
Next Story


