नहाते वक्त गर्ल स्टूडेंट्स का वीडियो बनाने पर प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हंगामा, एक छात्रा गिरफ्तार
पंजाब में मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर शाम छात्राओं ने जमकर हंगामा किया

नई दिल्ली। पंजाब में मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर शाम छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन कर रही छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय कई छात्राओं का वीडियो बनाकर वायरल किया है। छात्रा ने करीब 60 लड़कियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे कुछ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी हॉस्टल के बाहर हंगामा किया। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का आरोप है कि एक गर्ल स्टूडेंट ने नहाते समय उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हॉस्टल में रहने वाली आठ छात्राओं ने इंटरनेट पर अपना वीडियो देखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
हालांकि इसको लेकर पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ सोशल मीडिया पर अफवाह है और इसको लेकर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि छात्राओं ने इसको लेकर शनिवार शाम से ही अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था। अब इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट होकर उन्होंने अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।
आरोपी छात्रा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर ने बताया कि आरोपी छात्रा लड़कियों के बाथरूम के अंदर से वीडियो बनाते हुए आरोपी युवती को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
इस घटना के बाद भड़के छात्र-छात्राओं ने देर रात यूनिवर्सिटी कैम्पस में भारी विरोध प्रदर्शन भी किया। छात्राओं ने विश्वविद्यालय को घेर लिया और वी वॉन्ट जस्टिस जैसे नारे लगाए। भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ी भी पलट दी। हंगामा इतना बढ़ किया कि सिक्योरिटी गार्ड्स को यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करना पड़ा।
इस मामले की सूचना साइबर क्राइम ब्रांच को दे दी गई है अब आरोपी छात्रा से पूछताछ की जा रही है। मोहाली जिले के डीएसपी रूपिंदर कौर ने बताया है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली ई है। इसके साथ ही आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।


