बिहार विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए भाजपा कार्यालय में हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद से टिकट के दावेदारों की सरगर्मी इतनी बढ़ गई है कि समर्थक हंगामा और धक्का-मुक्की तक पर उतारू हैं

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद से टिकट के दावेदारों की सरगर्मी इतनी बढ़ गई है कि समर्थक हंगामा और धक्का-मुक्की तक पर उतारू हैं और ऐसा ही नजारा आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में देखा गया।
लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे और इस बार इस सीट से कुमारी बबीता को टिकट दिए जाने की मांग करने लगे। उन्होंने इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक विजय कुमार सिन्हा के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।
कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनके क्षेत्र के वर्तमान विधायक और मंत्री विजय सिन्हा वहां के मतदाताओं की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं। इसलिए, इस बार इस सीट से कुमारी बबीता को ही टिकट दी जाए।
इस बीच पार्टी कार्यालय पहुंचे वरिष्ठ नेता एवं उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वाहन को कुमारी बबीता के समर्थकों ने घेर लिया। वे श्री मोदी को गाड़ी से नीचे उतरने नहीं दे रहे थे। इस दौरान कार्यालय में पहले से मौजूद पार्टी कार्यकर्ता एवं लखीसराय से आए कुमारी बबीता के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। काफी मशक्कत के बाद इन समर्थकों को समझाया गया तब जाकर श्री मोदी गाड़ी से बाहर आ पाए।


