उप्र: पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात पुलिस काशीपुर तिराहे से रामपुर रोड पर फैक्ट्री के बराबर में कच्चे रास्ते पर गश्त कर रही थी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया ।
इस पर बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में रामपुर मंगेली निवासी हिस्ट्रीशीटर धर्मपाल घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी सतपाल भागने में सफल रहा। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूस मिले हैं । यह बदमाश कटघर क्षेत्र में हुई लूट के मामले में वांछित था । इसके खिलाफ विभिन्न थानों में लगभग 30 अभियोग पंजीकृत हैं। यह बदमाश रामपुर के शाहबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है । पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है ।


