यूपीआईडी में पाई दिवस पर क्विज व पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में पाई-डे पर क्वीज प्रतियोगिता एवं इंटरनेशनल के आफ एक्सन फार रिवर्स पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान, उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन, नोएडा में पाई-डे पर क्वीज प्रतियोगिता एवं इंटरनेशनल के आफ एक्सन फार रिवर्स पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्लाउड एनॉलाजी सीआरएम स्पेस्लिस्ट लिमिटेड के प्रैक्टिस हेड विनित कुमार एवं लौस्नेक्स के ट्रेनिंग हेड मोहित कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीण पचैरी एवं उपकुलसचिव डॉ.डी.पी. सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में डिजाइन एवं प्रबन्धन के छात्र एवं छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। पाई का उद्देश्य है लोगों को गणित के महत्व तथा संसार में इसकी भूमिका के प्रति जागरूक करना है।
इंटरनेशनल डे ऑफ एक्सन फार रिवरस पर छात्रों ने नदियों के महत्व को समझाने के लिए पोस्टर बनाये, जिसमे छात्रों ने लोगों को नदी के प्रबन्धन से और प्रदूषण के रोकथाम के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर विनित कुमार ने छात्रों को जीवन में पाई की उपयोगिता से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण ब्रम्हाण्ड का ज्ञान पाई के कारण ही सम्भव हो पाया है यदि पाई ना होता तो ब्रम्हाण्ड की कोई भी गणना ना हो पाती। मोहित कुमार ने भारतीय गणितज्ञों के योगदान से छात्रों को अवगत कराया।
संस्थान के निदेशक डॉ. प्रवीन पचैरी ने समझाया कि पाई का आयोजन 14 मार्च को ही क्यों किया जाता है । उन्होने इस वैश्विक कार्यक्रम के बारे मंा बताया जिसका उद्देश्य नदियों के महत्व के बारे में बताना एवं विभिन्न खतरों से नदियों को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करना है।
कार्यक्रम समापन मोनिका सिंह एवं गुरमीत सिंह ने किया।


