उप्र: डी-38 गैंग का कुख्यात सरगना गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के कुख्यात डी-38 गैंग के सरगना को धर दबोचा

कानपुर। उत्तर प्रदेश में कानपुर के शिवराजपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के कुख्यात डी-38 गैंग के सरगना को धर दबोचा।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रद्युमन सिंह ने रविवार को बताया कि शिवराजपुर कस्बे के खेरेश्वर तिराहे के पास पुलिस दल देर रात वाहन चेकिंग कर रहा था कि इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार मुड़कर भागने लगा।
शक के आधार पर स्वॉट टीम ने पुलिस फोर्स के साथ बाइक सवार का पीछा किया। इस बीच युवक की बाइक छतरपुर गांव के पास मोड़ पर फिसल गई। पुलिस से खुद को घिरते युवक ने फायरिंग शुरू कर दी।
उन्होने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल हालत में बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़ा गये बदमाश की पहचान कल्याणपुर थानाक्षेत्र के आईआईटी निवासी दिलीप बाल्मीकि उर्फ रोहित के तौर पर हुयी जो डी-38 गैंग का सरगना अौर हिस्ट्रीशीटर है।
गिरफ्तार बदमाश पर पर कानपुर और आसपास के जिलों में लूट, वाहन चोरी, गैंगस्टर समेत 44 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पुलिस अभिरक्षा में तीन बार फरार हो चुका है।
उसके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर व कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी अस्पताल शिवराजपुर में भर्ती कराया गया है।


