Top
Begin typing your search above and press return to search.

आगामी लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दशा तथा दिशा तय करेंगे : मुलायम

समाजवादी पार्टी(सपा) के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह चुनाव देश के राजनीति की दशा तथा दिशा तय करेंगे

आगामी लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दशा तथा दिशा तय करेंगे : मुलायम
X

जौनपुर। समाजवादी पार्टी(सपा) के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है और यह चुनाव देश के राजनीति की दशा तथा दिशा तय करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने गुरुवार शाम यहां जिले के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के आदमपुर में स्थित श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरावती देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में ये बाते कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है । लोकसभा चुनाव हिन्दुस्तान की राजनीति को प्रभावित करेगा। इसलिये समाजवादी पार्टी के को वोट देकर उसके भारी बहुमत से जिताना है। यह चुनाव मामूली चुनाव नहीं है। यह

पाकिस्तान को अपना छोटा भाई बताते हुये श्री यादव ने कहा कि दो भाई आपस में अलग हुये तो एक पाकिस्तान में जा बसा और दूसरा हिन्दुस्तान में। चीन पर हमें भरोसा नहीं है, क्योंकि वह जबान का पक्का नहीं है। समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्री यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान में जो सरकार बनेगी, उसमें सपा की हिस्सेदारी होगी।

उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि जितनी लोकसभा सीट देंगे, हम उतने ही मजबूत होंगे। जो सरकारें बनेगी, हमारी हिस्सेदारी बराबरी की होगी। इसके पहले श्री यादव ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व. हीरावती देवी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुये उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

श्री यादव ने साथ ही कहा कि गरीबों, मजलूमों और जरूरतमंदों के लिये सदैव खड़ी रहने वाली महिला थीं हीरावती देवी। लगभग पांच घण्टे देर से आये पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव सीधे आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचे जहां प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंच पर पहुंचे । कार्यक्रम में आये लोगों का स्वागत युवा नेता लकी यादव ने किया तो समस्त आगंतुकों के प्रति आभार पूर्व मंत्री तथा वर्तमान विधायक पारसनाथ यादव ने किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ओम प्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, महाविद्यालय की प्रबन्धक पुष्पा यादव, सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, विधायक जगदीश सोनकर, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, शेषनाथ यादव, बाबाराम चौरसिया, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, आरबी यादव, पवन यादव लोहिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it