उप्र :भाजपा नेता के होटल में छापेमारी, 6 जुआरी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बांदा में जिलास्तरीय भाजपा नेता के होटल में छापेमारी कर पुलिस ने नालबंद जुआखाना का भंडाफोड़ किया

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में जिलास्तरीय भाजपा नेता के होटल में छापेमारी कर पुलिस ने नालबंद जुआखाना का भंडाफोड़ किया है। उन्होंने जुआ खेलते छह जुआरियों को नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) राघवेंद्र सिंह ने बताया, "गोपनीय सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज जैन के 'तुलसी स्वरूप' होटल में छापेमारी कर नालबंद जुआखाने का भंडाफोड़ किया।"
उन्होंने कहा,"जुआ खेल रहे छह जुआरियों के कब्जे से ताश की गड्डी और 33,470 रुपये बरामद किए गए हैं।"
उन्होंने बताया कि काफी अर्से पहले इस होटल में नालबंद जुआ खेलने की सूचना पुलिस को मिली थी। गिरफ्तार किए गए सभी जुआरियों को जेल भेज दिया गया है।
सीओ ने उनके खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली।
उल्लेखनीय है कि मनोज जैन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के करीबी माने जाते हैं।


