उत्तर प्रदेश: अटल बिहारी की जयंती पर 35 विभूतियां सम्मानित
अटल बिहारी की जयंती के अवसर पर सभी क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले 35 कर्मवीर ,समाज सेवी , राष्ट्रभक्तों को सम्मानित किया गया

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर शिक्षा ,साहित्य,खेल,कृषि समेत सभी क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य करने वाले 35 कर्मवीर ,समाज सेवी , राष्ट्रभक्तों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आयोजित विराट अटल काव्यांजलि,पुष्पांजलि और अटल गोष्ठी में सभी दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भागीदारी कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सम्मान दिया।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं राजभाषा हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य रमेश अवस्थी द्वारा बीती देर रात तक आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति ने की जिसमें सांसद भैरव मिश्र , बांदा --चित्रकूट जिले के विधायकों सहित मंडल के तमाम बुद्धिजीवी नागरिकों और राजनैतिक दल के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सम्मान दिया।
समारोह में मौजूद लगभग पचास हजार नागरिकों की भीड़ ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में अटल गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री के कृतित्व व व्यक्तित्व की विस्तृत चर्चा कर उन्हें याद किया गया और उनके पद चिन्हों में चलकर विकास के नए रास्ते तलाशने की सलाह दी गई।
समारोह में आम आदमी पार्टी के नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि डॉ0 कुमार विश्वास कुमार सहित प्रख्यात कवि डॉ राजीव राय ,सुदीप भोला और सायरा एवं कवित्री शबीना अदीब ने सभा समारोह में काव्य पाठ कर पंडाल में मौजूद हजारों नागरिक को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कवियों ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर कटाक्ष कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी ।


