उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि एवं विराग मुनि महाराज का आज दुर्ग आगमन
आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज के शिष्य श्रमण संधीय उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि महाराज एवं तप शिरोमणि विराग मुनि महाराज का 3 जून को पटेल चौक दुर्ग मे दो आध्यात्मिक संतों का मंगल मिलन एवं दुर्ग नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है

दुर्ग। आचार्य सम्राट आनंद ऋषि महाराज के शिष्य श्रमण संधीय उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि महाराज एवं तप शिरोमणि विराग मुनि महाराज का 3 जून को पटेल चौक दुर्ग मे दो आध्यात्मिक संतों का मंगल मिलन एवं दुर्ग नगर में मंगल प्रवेश होने जा रहा है। उपाध्याय प्रवर गुंडरदेही के रास्ते एवं विराग मुनि का भिलाई के रास्ते दुर्ग पदार्पण होने जा रहा है। दोनों संतों का एक साथ जय आनंद मधुकर रतन भवन में मंगल प्रवेश होगा साथ ही सामूहिक प्रवचन भी जय आनंद मधुकर रतन भवन के सभागृह में आयोजित होंगे।
वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष धरमचंद लोढा मंत्री बंटी संचेती ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से मंगल प्रवेश में उपस्थिति का आह्वान किया है
अहर्म विज्जा प्रणेता प्रवीण ऋषि महाराज की समाज हित के मुद्दे पर अमृतमय प्रवचन श्रृंखला जय आनंद मधुकर रतन भवन में आयोजित रहेगी अधिक से अधिक संख्या में सकल जैन समाज के लोग प्रवचन श्रृंखला में हिस्सा लेकर अपने जीवन के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करें।


