उप्र : मॉल में हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चंदौली का निवासी है और महात्मा गांधी काशी विश्वविद्यालय का छात्र है

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जेएचवी मॉल में गत दिनों हुए सनसनीखेज दोहरे हत्या कांड के मुख्य आरोपी आलोक उपाध्याय को पुलिस ने आज को गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार अपराध शाखा एवं कैंट थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए इसे कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। यह आरोपी कहीं भागने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया।
इस बीच आलोक के पिता अवधेश उपाध्याय ने हत्या के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे को गलत तरीके से फंसाया गया है। मॉल में हुई गोलीबारी से उसका कोई लेने-देना नहीं।
आलोक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही वह कैंट थाने पहुंचे और वहां आत्मदहा करने की धमकी देकर सनसनी फैला दी। उनका कहना है कि आलोक लखनऊ जाकर कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण करने जा रहा था तभी पुलिस ने ट्रेन से उस पकड़ लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इससे पहले गत दो नवंबर को बिहार के कैमूर जिले के निवासी रोहित सिंह को वाराणसी के सारनाथ रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में बिहार में आरा जिले के कुंदन सिंह एवं ऋषभ सिंह उर्फ रिशू की तलाश की जा रही है। मामल की गंभीरता को देखते हुए चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।


